रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी
अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले में आए सूखे मेवों ने दीपावली पर हलवाइयों की उम्मीदो पर फेरा पानी। इस बार रामपुर बुशहर में दीपावली पर पर्व पर मिठाइयों की जगह लोगो में सूखे मेवों को दीपावली गिफ्ट देने का बढ़ा प्रचलन।
मिठाइयों की जगह विकल्प के तौर पर जैविक सूखे मेवे मिलने से खरीददार भी हुए खुश।
दीपावली पर्व अंतरराष्ट्रीय लवी मेला में आए ग्रामीण उत्पादों को बेचने वालों के लिए खुशियां लेकर आया है। इस बार लोगों ने मिठाइयों के स्थान पर दीपावली उपहार के रूप में सुख मेबो को तवज्जो दी है। लोगों का कहना है कि मिठाइयो में मिलावट एवं बासी होने के कारण सेहत के लिए उपयुक्त नहीं रहता। दूसरा सूखे मेवे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहते है और जल्दी खराब होने का भी डर नही रहता। ऐसे में रिश्तेदारो और मित्रों में दीपावली गिफ्ट सूखे मेवे और सेब बांट रहे है।
इस से सूखे मेवे विक्रेताओं की बिक्री आशानुरूप होने से उन में खुशी का माहौल है । जब की हलवाइयों के चहेरे मायूस है।
लवी मेला में हलवाई की दुकान लगाने आए निरमंड के कुमत राम ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मेले में हलवाई का काम कर रहे हैं। आज दीपावली का पर्व है। जिस तरह से आज दीपावली के पर्व पर मिठाइयां बिकनी चाहिए थी वह बिक नहीं रही है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला मैदान में जो सूखे मेवे आए हैं उसे लेना लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
खरीददार प्रेम चौहान ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला मैदान में ड्राई फ्रूट्स लेने आए है। क्योंकि स्थानीय उत्पादन चाहे ड्राई फ्रूट हो या अन्य उत्पाद ऑर्गेनिक एवं अच्छे मिलते हैं। इसलिए आज दिवाली के अवसर पर ड्राई फ्रूट्स खरीद कर मित्रों और रिश्तेदारों को मिठाइयों के स्थान पर बाटेंगे।
किन्नौर के खदूरा गांव से अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में ड्राई फ्रूट बेचने आए रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लोग आज दिवाली पर मिठाइयों की बजाय ड्राई फ्रूट लेना पसंद कर रहे हैं। क्योंकि मिठाइयों से कई बीमारियां हो जाती है। जबकि ड्राई फ्रूट ऑर्गेनिक होने के कारण स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद और इससे लोगों की इम्युनिटी भी बढ़ती है ।
किन्नौर के ख्वाब गांव से आए अमीर चंद नेगी ने बताया अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले में ड्राई फ्रूट्स लेकर आए हैं । आज लवी के अवसर पर उनके ड्राई फ्रूट्स अच्छे बिक रहे हैं । लोग दिवाली के अवसर पर पहले मिठाइयां अधिक खरीदते थे लेकिन अब लोग ड्राई फ्रूट को ज्यादा पसंद करने लगे हैं । लोग दिवाली गिफ्ट बांटने के लिए ले जाने लगे है।
किन्नौर शलखर गांव से आए बलबीर सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले में वे ड्राई फ्रूट्स लेकर आए है । और यह नेचुरल फार्मिंग से तैयार किए गए है ।आज दिवाली भी है। एक समय ऐसे होता था जब लोग बाजार में जाकर हलवाइयों से मिठाइयां खरीदते थे। लेकिन इस बार लोग ड्राई फ्रूट खरीदने के लिए तवज्जो दे रहे हैं।