रोहड़ू (शिमला), 6 अगस्त। न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में विशेष पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में युवती समेत चार लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 20.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
पहला मामला – कार में पकड़े तीन आरोपी
पुलिस टीम ने रोहड़ू शहर के मक्खीनाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार (HR 03L-3643) को रोका। कार में सवार तीनों आरोपी घबराए हुए नजर आए, जिसके चलते पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी में कार से 16.77 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (25) निवासी मोहाली, पंजाब, विशाल दत्ता (28) निवासी प्रतापनगर, अम्ब, जिला ऊना और दीपिका (23) निवासी सेक्टर 56, रूप नगर, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह तीनों आरोपी रोहड़ू और चिड़गांव क्षेत्र में चिट्टे की तस्करी में संलिप्त थे।
दूसरा मामला – गुप्त सूचना पर युवक काबू
दूसरे मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चिड़गांव निवासी नवयुश (23) को 4.09 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चिड़गांव में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रोहड़ू उपमंडल में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान और सख्ती से जारी रहेगा।