रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सर्विसेज की टीम ओवरऑल विजेता रही। जबकि बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम दूसरे और हिमाचल की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में अविनाश जम्वाल को बेस्ट बॉक्सर का खिताब दिया गया।
प्रतियोगिता में 13 गोल्ड, 13 सिलवर और 26 ब्रॉन्ज मेडल दिए गए।
इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर रेफरी व खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में
46 से 48 किलोग्राम वेट में बीएफआई के विश्वनाथ सुरेश ने गोल्ड और हरियाणा के कृष्ण ठकरान ने सिल्वर, 48 से 51 किलोग्राम वेट में बीएफआई के ज़ोराम मोना ने गोल्ड व सर्विसेज के सिद्धार्थ मलिक ने सिलवर, 51 से 54 किलोग्राम वेट में सर्विसेज के स्वपनिल शिंदे ने गोल्ड व पंजाब के विशाल ने सिलवर, 54 से 57 किलोग्राम वेट में सर्विसेज के चिराग ने गोल्ड व रोबिन ने सिलवर, 57 से 60 किलोग्राम वेट में सर्विसेज के अंकित ने गोल्ड व बीएफआई के विजय कुमार ने सिलवर, 60 से 63 किलोग्राम वेट में सर्विसेज के आकाश गोरखा ने गोल्ड व प्रिंस ने सिलवर, 63 से 67 किलोग्राम वेट में हिमाचल के अविनाश जम्वाल ने गोल्ड व सर्विसेज के रजत ने सिलवर, 67 से 71 किलोग्राम वेट में सर्विसेज के विजय दिप ने गोल्ड व बीएफआई के सचिन ने सिलवर 71 से 75 किलोग्राम वेट में बीएफआई के निखिल दुबे ने गोल्ड व सर्विसेज के दीपक ने सिलवर 75 से 80 किलोग्राम वेट में हिमाचल के आशीष ने गोल्ड व पंजाब के अर्शदीप सिंह ने सिलवर, 80 से 86 किलोग्राम वेट में बीएफआई के सुमित ने गोल्ड व सर्विसेज के सतेंद्र ने सिलवर, 86 से 92 किलोग्राम वेट में मध्यप्रदेश के पारस ने गोल्ड व सर्विसेज के सूरज सिंह ने सिलवर और 92 किलोग्राम से अधिक वेट में मध्यप्रदेश के अमन सिंह बिष्ट ने गोल्ड व सर्विसेज के मनजीत सिंह ने सिलवर मेडल प्राप्त किया।



