शिमला | न्यूज व्यूज पोस्ट,
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल प्रदेश दौरा अचानक स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से राज्य सरकार को इसकी औपचारिक सूचना दे दी गई है। राष्ट्रपति 5 मई से 8 मई तक शिमला प्रवास पर रहने वाली थीं, लेकिन अब इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए घटनाक्रम के बाद देशभर में पैदा हुए असामान्य हालात के चलते लिया गया है। दौरे के स्थगन को लेकर आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है।
प्रस्तावित दौरे में राष्ट्रपति का अटल टनल, आरट्रैक शिमला और IIT मंडी जैसे अहम संस्थानों का दौरा शामिल था। SPG की टीम ने पहले ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया था और प्रशासन ने भी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिलहाल राष्ट्रपति भवन की ओर से नए कार्यक्रम की तिथि घोषित नहीं की गई है।
स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और राष्ट्रपति निवास को आमजन के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है।
–