रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ जारी जंग में रामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रामपुर से लेकर मंडी जिले के करसोग एवं कुल्लू मनाली तक फैले सोनू गैंग के चिट्टा तस्करी नेटवर्क पर पुलिस ने करारा वार किया है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा के दिशा-निर्देश में पुलिस टीम ने शनिवार को करसोग के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर 7 और रामपुर आस पास से 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद अब तक सोनू गैंग के कुल 30 सदस्य सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
मुख्य सरगना पहले ही गिरफ्तार, 9.22 लाख की संपत्ति जब्त
रामपुर पुलिस ने 3 मार्च को पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर ड्रग्स की सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी सोहन लाल उर्फ सोनू (25 वर्ष) पुत्र दिवान चंद, निवासी गांव सलोहा, डाकघर तेबन, तहसील करसोग, जिला मंडी और उसकी पत्नी गीता श्रेष्ट (25 वर्ष) पुत्री रमेश श्रेष्ट, निवासी गांव टकोली, डाकघर पनारसा, तहसील ओट, जिला मंडी को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की थी। पुलिस ने दोनों की कुल 9,22,537/- (नौ लाख बाईस हजार पांच सौ सैंतीस रुपये) की संपत्ति जब्त कर ली थी।
अब तक 30 गिरफ्तार, शनिवार को 9 और तस्कर दबोचे
शनिवार देर शाम तक पुलिस ने इस गैग की चेन को खोजते हुए 9 और आरोपियों को हिरासत में लिया। इनकी पहचान इस प्रकार हुई:
- हुकम चंद उर्फ रिंकू वर्मा (28 वर्ष) पुत्र दौलत राम, निवासी गांव मनशाणा, डाकघर बंगलो, तहसील करसोग, जिला मंडी
- महेन्द्र कुमार (26 वर्ष) पुत्र रूप लाल, निवासी गांव चौकी, डाकघर तेबन, तहसील करसोग, जिला मंडी
- विमल ठाकुर (25 वर्ष) पुत्र चिमत राम, निवासी गांव चेखवा, डाकघर सराहन, तहसील करसोग, जिला मंडी
- टंकेश्वर दत्त उर्फ नेगू वर्मा (39 वर्ष) पुत्र भवानी दत्त, निवासी गांव सेरी बंगलो, तहसील करसोग, जिला मंडी
- आशीष कुमार (25 वर्ष) पुत्र स्व. कर्म सिंह, निवासी गांव व डाकघर तकलेच, तहसील रामपुर, जिला शिमला
- हनिश कुमार (25 वर्ष) पुत्र स्व. मुनी लाल, निवासी गांव व डाकघर नांज, तहसील करसोग, जिला मंडी
- सौरव (24 वर्ष) पुत्र उत्तम सिंह, निवासी गांव व डाकघर नांज, तहसील करसोग, जिला मंडी
- विजय कुमार उर्फ विशी शर्मा (35 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी गांव खनोरा, डाकघर बन्थल, तहसील करसोग, जिला मंडी
- ललित कायथ (35 वर्ष) पुत्र जिया लाल, निवासी गांव छलावट, डाकघर भड़ावली, तहसील रामपुर, जिला शिमला
ड्रग नेटवर्क का जड़ से सफाया करेगी पुलिस
डीएसपी नरेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति नशे के व्यापार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रामपुर पुलिस का यह ऑपरेशन हिमाचल को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
नशे के खिलाफ इस निर्णायक युद्ध में पुलिस की यह मुहिम जारी रहेगी।
रामपुर पुलिस ने चिट्ठा कारोबार में संलिप्त लोगों की जड़ को उखाड़ने के लिए ऐसे लोगों के बैंक ट्रांजेक्शन और काल डिटेल आदि तक पर होमवर्क जारी रखा है। चिट्ठे में संलिप्त उन लोगों को भी नहीं बक्शा है जिन्होंने बारह हजार रुपए तक का लेन देंन किया है। इस में पुलिस इस बात को देख रही है कि जो भी सोनू गैंग या अन्य चिट्ठे के छोटे से बड़े कारोबार में जुड़ा हो उसे दबोचा जाए, ताकि चिट्ठे के कारोबार की चैन पूरी तरह टूट जाए।