रामपुर, 19 जुलाई: न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए सभी 154 मतदान केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसको लेकर आज एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नोडल और सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि इस कार्य के लिए दो नोडल अधिकारी और 16 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी 21 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की पहुंच, बुनियादी सुविधाएं, भवन की स्थिति और अन्य चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का आकलन किया जाएगा।
निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि “मतदाता सूची सुधार, मतदान केंद्रों की सुगमता और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह फिजिकल वेरिफिकेशन जरूरी है। सभी अधिकारी निर्धारित समय में यह कार्य पूरी गंभीरता से पूरा करें।”
इस कवायद का उद्देश्य आगामी चुनावों में बेहतर मतदान अनुभव देना और किसी भी प्रकार की खामी को समय रहते दूर करना है।
मुख्य तथ्य:
✅ कुल 154 मतदान केंद्रों का होगा निरीक्षण
✅ 2 नोडल व 16 सेक्टर अधिकारी किए गए नियुक्त
✅ 21 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगा सत्यापन अभियान
✅ मतदान केंद्रों की स्थिति, पहुंच व सुविधाओं का होगा मूल्यांकन
यह फिजिकल वेरिफिकेशन अभियान चुनावी तैयारियों को धरातल पर मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।