रामपुर ,न्यूज व्यूज पोस्ट।
जिंदगी की जद्दोजहद में हर दिन खेतों और जंगलों की ओर निकलने वाली महिलाएं कई बार जान जोखिम में डालती हैं। ऐसा ही एक दुखद हादसा रामपुर क्षेत्र के खनोटू में सामने आया, जहाँ घास काटते समय एक महिला की ढांक से गिरकर मौत हो गई।
मृतका की पहचान 28 वर्षीय रेखा देवी पत्नी श्री कुलदीप सिंह, निवासी गांव भाटान्योल, खनोटू, तहसील व थाना रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेखा देवी रोज की तरह घास काटने गई थीं, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गहरी ढांक में जा गिरीं। गिरावट इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व प्रशासन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।