रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —-आई0सी0डी0एस0) परियोजना, रामपुर की खण्ड स्तरीय अनुश्रवण एवं
निगरानी समिति की रामपुर, में हुई बैठक। बाल विकास परियोजना रामपुर के
माध्यम से लोगों को आई0सी0डी0एस0 के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं
पर हुई चर्चा। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने सरकारी धन को समयवद्ध
खर्च कर सेवाएं प्रदान करने के दिए निर्देश।–आई0सी0डी0एस0) परियोजना, रामपुर की खण्ड स्तरीय अनुश्रवण
एवं निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न विकासात्मक कार्यो पर चर्चा
हुई। इस दौरान जो भी कार्य पूर्ण नहीं हुए है उन्हें जल्द पूरा करने के
एसडीएम रामपुर सुरेंदर मोहन ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा आईसीडीएस के
अलावा पंचायती राज संस्थाओ द्वारा जो कार्य किये जा रहे है उन की प्रगति
रिपोर्ट ली गई ,ताकि लोगो को समय पर इस का लाभ मिल सके । बैठक में बाल
विकास परियोजना रामपुर के माध्यम से लोगों को प्रदान की जा रही सेवाओं
पर भी चर्चा हुई। पंचायत सचिवों , व् अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियो
को सरकारी योजनाओ को धरातल पर पहुंचने निर्देश दिए। सीडीपीओ अजय बदरेल
ने बताया हिमाचल प्रदेश में समेकित बाल विकास सेवाऐं योजना के अंतर्गत
आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन महिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा किया
जा रहा है। वर्तमान मे रामपुर बाल विकास परियोज
के तहत 238 आं0वा0 केन्द्र व 15 मिनी आं0वा0 केन्द्र संचालित किए जा रहे
हैं। इन केन्द्रो के सौजन्य से विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओ को
अमलीजामा पहनाया जा रहा है।-एसडीएम रामपुर सुरेंदर मोहन ने बताया आईसीडीएस की विभिन्न
योजनाओ और ग्रामीण विकास विभाग माध्यम से किये जा रहे कार्यो का बैठक में
रिव्यू किया गया। उन्होंने कहा आईसीडीएस की रामपुर परियोजना ज़िले में
बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। अधिकारियो को निर्देश दिए की ग्रामीण गरीबो को
मिलने वाली योजनाओ की गाँव के लोगो तक पहुंचा कर उन्हें फायदा मिले
-आई0सी0डी0एस0) परियोजना, रामपुर की खण्ड स्तरीय अनुश्रवण एवं
निगरानी समिति की रामपुर, में हुई बैठक। बाल विकास परियोजना रामपुर के
माध्यम से लोगों को आई0सी0डी0एस0 के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं
पर हुई चर्चा। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने सरकारी धन को समयवद्ध
खर्च कर सेवाएं प्रदान करने के दिए निर्देश।–आई0सी0डी0एस0) परियोजना, रामपुर की खण्ड स्तरीय अनुश्रवण
एवं निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न विकासात्मक कार्यो पर चर्चा
हुई। इस दौरान जो भी कार्य पूर्ण नहीं हुए है उन्हें जल्द पूरा करने के
एसडीएम रामपुर सुरेंदर मोहन ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा आईसीडीएस के
अलावा पंचायती राज संस्थाओ द्वारा जो कार्य किये जा रहे है उन की प्रगति
रिपोर्ट ली गई ,ताकि लोगो को समय पर इस का लाभ मिल सके । बैठक में बाल
विकास परियोजना रामपुर के माध्यम से लोगों को प्रदान की जा रही सेवाओं
पर भी चर्चा हुई। पंचायत सचिवों , व् अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियो
को सरकारी योजनाओ को धरातल पर पहुंचने निर्देश दिए। सीडीपीओ अजय बदरेल
ने बताया हिमाचल प्रदेश में समेकित बाल विकास सेवाऐं योजना के अंतर्गत
आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन महिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा किया
जा रहा है। वर्तमान मे रामपुर बाल विकास परियोज
के तहत 238 आं0वा0 केन्द्र व 15 मिनी आं0वा0 केन्द्र संचालित किए जा रहे
हैं। इन केन्द्रो के सौजन्य से विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओ को
अमलीजामा पहनाया जा रहा है।-एसडीएम रामपुर सुरेंदर मोहन ने बताया आईसीडीएस की विभिन्न
योजनाओ और ग्रामीण विकास विभाग माध्यम से किये जा रहे कार्यो का बैठक में
रिव्यू किया गया। उन्होंने कहा आईसीडीएस की रामपुर परियोजना ज़िले में
बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। अधिकारियो को निर्देश दिए की ग्रामीण गरीबो को
मिलने वाली योजनाओ की गाँव के लोगो तक पहुंचा कर उन्हें फायदा मिले