रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
गोविंद बल्ब पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय रामपुर में HGCTA की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व कार्यकारिणी को विघटित किया गया। उस के बाद नई कमेटी में डॉ गोपी चंद नेगी को अध्यक्ष,
प्रो० अनूप को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रो० महेश्वर ठाकुर को उपाध्यक्ष, प्रो० गीता शर्मा को महासचिव सर्वसम्मति से चुना गया। कमेटी का विस्तार करते
हुए डा० विपिन शर्मा को संयुक्त सचिव, डा0 सतपाल
खूंद को मिडिया सचिव, डा अजेन्द्र नेगी को सह
मीडिया सचिव नियुक्त किया गया। वहीं प्रो० अनिल नेगी को HGCTA रामपुर युनिट का
कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि नई कमेटी सहताहकार समीति में डॉ राजन देवी नेगी, डा० टी०डी० वर्मा व प्रो राजेश नेगी को चुना गया।