रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
रामपुर मंडल पहली बार भीम आर्मी एकता मिशन की बैठक भीम आर्मी रामपुर के अध्यक्ष बलबीर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न…
जिला शिमला हिमाचल प्रदेश भीम आर्मी एकता मिशन भीम आर्मी रामपुर मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह वर्मा को अध्यक्ष बनने के बाद पहली बैठक बलबीर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई! इस पहली बैठक में बहुत कार्यकर्ता युवा पीढ़ी उपस्थित रहे इस बैठक में आगामी कार्य प्रणाली , मिशन के समाज कार्य को गति देने समाज में किस किस तरह की कृतियां सामने आ रही है परिस्थितियां का निवारण एकता समाज के लोगों को जागरूक करना , विभिन्न बिन्दुओं विचार विमर्श ,एक आगामी कार्यक्रम में चर्चा की गई ! और भीम आर्मी एकता मिशन संस्था रामपुर की बैठक हर महीने में अवश्य होगी इस बैठक में बैठक की दिनांक की जानकारी चार दिन पहले सभी युवा नौजवान कार्यकर्ता को दी जाएगी, ऐसा निर्णय सभी कार्यकर्ता सदस्यों की उपस्थिति में बैठक में निर्णय लिया गया! भीम आर्मी एकता मिशन रामपुर मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि भीम आर्मी मंडल रामपुर की कार्यकारिणी जल्दी ही तैयार की जाएगी और सभी युवा नौजवान अनुभव बुजुर्ग आगे बढ़े ताकि कार्यकारिणी का गठन जल्दी किया जाएगा! इस के साथ अध्यक्ष बलबीर वर्मा ने कहा कि भीम आर्मी एकता मिशन एक ऐसा संस्था है यह केवल अनुसूचित जाति नहीं बल्कि सभी जातियों के बुजुर्ग, महिला, नौजवान युवा वर्ग की लोगों को समाज सेवा कार्य करने में मदद दिन रात प्रयास करेंगे ऐसे भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ता की सोच विचार है यह संगठन सभी वर्गों के लोगों की समस्या और मदद में अपना योगदान के साथ मिलकर समाज सेवा कार्य करने के लिए प्रयास करेंगे!
इस बैठक में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने अपने विचार रखे उस के बाद सभी कार्यकर्ता ने
अगली बैठक की रणनीति तैयार की सभी सदस्यों इस बैठक में मौजूद रहे इस प्रकार से सभी कार्यकर्ता के सदस्या
अध्यक्ष बलबीर वर्मा, केवल राम, नानक चंद , जगमोहन सिंह,रविकांत, विनोद कुमार,हरिश चोपड़ा, मोती लाल बुशैहरी, प्रताप सिंह सिंह,लायक राम,दया राम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।