रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
भाजपा युवा मोर्चा रामपुर ने नई टीम का किया गठन। गतिशील और सेवा भावना से जुड़े युवाओं को आगे लाने का किया आह्वान। भविष्य में संगठन को मजबूत करने के लिए तन मन और सेवा भावना से काम करने वालों को तवज्जो देने की भी कही बात।
शिमला जिला के रामपुर भाजपा युवा मोर्चा मंडल द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की। युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश कायस्थ ने भाजपा पार्टी की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान टीम की घोषणा की। अध्यक्ष अविनाश कायस्थ ने कहा संगठन में पार्टी के लिए समर्पित एवं निस्वार्थ भावना से कम कर रहे युवाओं को प्राथमिकता देगी। भाजपा आम लोगों की पार्टी हैं। यहां मेहनती और पार्टी के प्रति समर्पित लोगो को आगे आने का मौका दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण दिया जा रहा है , उसे ध्यान में रखते हुए युवा मोर्चा में भी उन्हें स्थान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण दूर दराज क्षेत्र तक जो युवा पिछले काफी समय से युवा संगठन को मजबूत करने एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे टिप्स को गांव, घर-घर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभा रहे हैं उन्हें युवा मोर्चा में स्थान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा निष्ठावान ,समर्पित, एवं सेवा भावना से जुड़े लोगों को आगे लाती है। जबकि कांग्रेस परिवार वाद को बढ़ावा देते हुए आगे बढ़ रही है । भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश कायस्थ ने ने नई टीम में आठ उपाध्यक्ष बनाए हैं। जिनमें कुश ठाकुर, अनिल बुदेल ,कुणाल गोयल, सुधीर ठाकुर, अजय मोदी, दीपक मेहता, जितेश शर्मा, व जिया लाल । महामंत्री में लवनीश भारद्वाज व दीप कुमार, सचिव भी आठ बनाए गए है जिन में अभी राणा ,हर्ष नेगी, कपूर खुद, देवेंद्र नलवी , रोनी कायत, गटी चौहान, शेर सिंह, मकुश मेहता आदि। कोषाध्यक्ष रोहित नेगी, प्रवक्ता अभिषेक ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, सह प्रवक्ता सुशील व अनूप शर्मा, सोशल मीडिया इंचार्ज अनीश ठाकुर, सोशल मीडिया सह संयोजक प्रदीप , यशपाल चौहान ,आईटी प्रमुख अशोक मेहता, सुरजीत नीलटू, अशोक सुनेल ,कार्यालय सचिव गोविंद सिंह प्रेस सचिव अनिल नेगी को बनाया गया।