दिल्ली। विशेषत नेगी/
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एशिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल हेल्थ स्पोर्टनेस फेस्टिवल में रामपुर बुशहर की प्रियंम नेगी ने मिक्स मार्शल आर्ट्स में क्षेत्र ही नहीं अपितु देश का नाम रोशन किया। उन्होंने मध्यप्रदेश शिवपुरी वीरा फाइट क्लब की ओर से खेल कर मिक्स मार्शल आर्ट में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। इस प्रतियोगिता में 45 देशों के 1,000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया , इस दौरान 15 प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें प्रमुख रुप से बॉडीबिल्डिंग, मिक्स मार्शल आर्ट, आमरेसलिंग, कुश्ती ,पावर लिफ्टिंग मेंस, फिजिक्स , कबड्डी आदि। इस प्रतियोगिता में दीपक पूनिया, योगेश्वर दत्त जैसे इंटरनेशनल पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप को इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस IHFF और शेरु क्लासिक MMA India जैसी बड़ी संस्थाओं द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता के दौरान लगभग 1000 प्रोटीन निर्माण से जुड़ी कंपनियों ने स्टाल लगाकर अपने उत्पादों का प्रचार किया। वही खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने मदद की । इस दौरान अतिथि के रूप में कई ग्रीन जो की बाड़ी बिल्डिंग दुनिया की महान शक्षियत शामिल रहे। प्रतियोगिता में शिवपुरी के TFS जिम के वीरा फाइट क्लब से चार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके मध्यप्रदेश के शिवपुरी को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पटकनी दे कर अपनी मेहनत और हुनर को प्रदर्शित किया। हिमाचल प्रदेश की रामपुर के रहने वाले समाजसेवी पवन कुमार पहाड़िया की बेटी प्रियंका नेगी ने शिवपुरा वीरा फाइट क्लब में जो मिक्स मार्शल आर्ट सीख रही है ने इस आर्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी तरह बलवीर रावत ने 3 फाइट नाक आउट जीत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही स्मार्टी सरीन ने भी सिल्वर मेडल जीता। जबकि आकाश राय ने मिक्स मार्शल आर्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रियंका नेगी ने बताया कि उनका लक्ष्य ना केवल राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना है, बल्कि ग्रामीण दूरदराज पहाड़ी इलाकों की कन्याओं को जिन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिलता है। हुनर होने के बावजूद उन्हें हौसला बना कर कैसे आगे बढ़ना है प्रेरणा देंगे। ताकि गुणामी में रह रही युवतियां अपनी प्रतिभा को देश दुनिया के आगे दिखा सके।