रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट /
रामपुर पुलिस ने बजीर बावड़ी के समीप एक युवक से कितना बरामद किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया है युवक की पहचान उगम राम उगम राम पुत्र राम अवेरी निवासी उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है ।रामपुर पुलिस के अनुसार थाने का एक दल मुख्य आरक्षी हरीश कुमार की अगवाई में पेट्रोलिंग पर था तो बजीर बावड़ी के समीप वजीर बावड़ी बाईपास मार्ग पर एक व्यक्ति डकोलड की ओर से आ रहा। पुलिस वाहन को देखकर व्यक्ति सिहर उठा और सड़क से उल्टा भाग गया और कुछ
झाड़ियाँ में फैंका।
शक होने पर पुलिस पार्टी ने उसे काबू किया और पुलिस पार्टी ने झाडिय़ों में फेंके गए पदार्थ की तलाशी ली।
फेंका हुआ पदार्थ मिलने पर जांच करने पर पुलिस पार्टी ने उगम राम पुत्र राम गांव द्वारा फेंके गए प्लास्टिक के पैकेट से 3.60 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की।