रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात सोनू गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू और उसकी सहयोगी गीता श्रेष्ठ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। अब पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 10 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे कुल गिरफ्तारी 21 तक पहुंच गई है।
26.68 ग्राम हेरोइन बरामद, लाखों की संपत्ति जब्त
दिनांक 3 मार्च 2025 को पुलिस ने सोहन लाल और गीता श्रेष्ठ के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया था। जांच के दौरान उनकी कुल ₹9,22,537 की संपत्ति भी जब्त की गई, जो नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की गई थी। इस मामले में 60-70 अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिन पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों की सूची:
रामपुर पुलिस ने 25 मार्च 2025 को 10 और आरोपियों को दबोच लिया। ये सभी आरोपी नशे की खरीद-फरोख्त और तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थे। इनकी पहचान निम्नलिखित नामों से हुई है:
1. रितिक जिष्टू (24) – खड़ाहन, शिमला
2. पुष्पेंद्र (31) – धनाह, कुल्लू
3. दिगम्बर सिंह (32) – भैरा, शिमला
4. पवन छेत्री (30) – दत्तनगर, शिमला
5. विपुल (25) – दलान, शिमला
6. शशि कुमार (31) – धडूंजा, शिमला
7. हनी लाल (32) – सेरी मझली, शिमला
8. धीरज शर्मा (29) – गसो, शिमला
9. रमन कायथ – नरैण, शिमला
10. धर्म सिंह उर्फ काकू सोनी (35) – निरमंड, कुल्लू
कैथू जेल में भेजे गए आरोपी, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में कैथू जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब भी इस गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ में लगी हुई है। रामपुर के उप-मंडल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने पुष्टि की है कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल में नशे के खिलाफ कड़ी मुहिम
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा था, लेकिन पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से यह संदेश गया है कि नशे के सौदागरों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी नशे की गतिविधियों की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।