रामपुर (हिमाचल प्रदेश) न्यूज व्यूज पोस्ट। हिमाचल में ड्रग माफिया के खिलाफ चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन में रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्षों से अटवाल / सोनू / आशा गैंग के साथ मिलकर नशे का रैकेट चला रहा मुख्य सरगना लाकपा दोरजे आखिरकार मनाली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
लाकपा दोरजे नेपाल मूल का निवासी है और मनाली में रहकर लंबे समय से युवाओं और स्कूली बच्चों को हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, वह कुल्लू जिले में इस गैंग का मुख्य ऑपरेटर था और इंटरस्टेट नेटवर्क को मैनेज करता था।
ऐसे खुला गिरोह का राज
3 मार्च 2025 को रामपुर पुलिस की डिटेक्शन टीम ने मंडी जिले के सोहल लाल और उसकी पत्नी गीता से 26.68 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पूछताछ और बैंक ट्रांजेक्शन जांच के बाद पुलिस को इस गैंग के नेटवर्क का बड़ा सुराग मिला। अब तक 34 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें 3 महिलाएं और पंजाब से संबंधित 2 आरोपी शामिल हैं।
बैंक ट्रांजेक्शन से हुआ लाकपा का खुलासा
गिरफ्तार आरोपी आशा देवी के बैंक खातों की पड़ताल में सामने आया कि लाकपा दोरजे के साथ लाखों रुपये का लेन-देन हुआ है। इसी आधार पर रामपुर पुलिस ने कुल्लू जिला स्थित मनाली से लाकपा को गिरफ्तार किया।
कुल्लू, मंडी और शिमला में हड़कंप
लाकपा की गिरफ्तारी के बाद कुल्लू जिले में अटवाल/सोनू गैंग की कमर टूट गई है। पुलिस की लगातार छापेमारी और पूछताछ से नशा तस्करों में दहशत फैल गई है। यह पहला मौका है जब पुलिस ने इस तरह के संगठित ड्रग नेटवर्क को इतनी गहराई तक जाकर तोड़ा है।
पुलिस रिमांड में लाकपा, आगे और खुलासे संभव
रामपुर पुलिस ने लाकपा दोरजे को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। अब उससे गिरोह के बाकी सदस्यों और नेटवर्क से जुड़े राज उगलवाए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।