रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली
में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े उल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बी. आर सक्सैना ने कृष्ण अवतार और कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को धार्मिक आस्था के प्रति
प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा मनुष्य जीवन बहुत ही अनमोल
है और इस जीवन में हमें आस्तिक होना चाहिए और धार्मिक
क्रियाओं में भाग लेना चाहिए। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. B.R Saxena की अध्यछता में सभी शिक्षकों एवम
विद्यार्थियों सहित झाकी निकाली गई । इस अवसर पर UKG कक्षा के कृश
ने कृष्ण एवम तृतीय कक्षा के सारांश ने सुदामा की भूमिक
निभाई। विद्यालय की वरिष्ठ प्रभाशिका
शकुन्तला ठाकुर के अलावा सनम चौधन,
अजना, अमिता, पिंगला दीपिका, रूपा आदि शिक्षक वर्ग मौजूद रहे