रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी/
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल अंतर्गत 15/ 20 क्षेत्र के सरपारा में फटे बादल। कई लोगों की खेती योग्य जमीन बही। एक गौशाला आरा मशीन शेड भी आया बाढ़ की चपेट में। सरपारा को जोड़ने वाला मार्ग भी भारी बाढ़ के कारण 4 स्थानों पर अवरुद्ध। 14 मेगावाट की ग्रीनको परियोजना की पेंस्टाक लाईन भी फटी।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के 15/20 क्षेत्र के सरपारा पंचायत के सुग्गा में बादल फटे । जिस कारण क्षेत्र में बनी 14 मेगावाट की ग्रीनको परियोजना की पेनस्टॉक लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई । लोहे की मोटी पाईप लाइन फटने से परियोजना का पानी भी बाढ़ को विकराल करने में मददगार बन गया। इस कारण स्थानीय लोगों की कई बीघा जमीन बह गई। बाढ़ की चपेट में आने से एक गौशाला वह एक आरा मशीन शेड को भी नुकसान पहुंचा है। रामपुर सरपारा वाहन मार्ग भी बाढ़ के चार कारण चार जगह अवरुद्ध हो चुका है। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है स्थानीय पंचायत उपप्रधान सी एल नेगी ने बताया कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन लोगों की खेती योग्य जमीन कई बीघा क्षतिग्रस्त हुई है।