रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट__शिमला जिला के रामपुर उपमंडल मुख्यालय के साथ थांटी लहसा मार्ग पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से एक की मौत jbki do घायल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
रात लगभग 10 बजे एक पिकअप नंबर एचपी06बी-2603 थांटी- लहसा रोड से लगभग 30 से40 मीटर नीचे गिरा। वाहन में घटना के समय 03 व्यक्ति बैठे थे। दो व्यक्तियों के नाम राजवंत पुत्र श्याम दत्त गांव भामराला पीओ बहली तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 साल व दलीप सिंह पुत्र भाग चंद गाँव थड़ी पीओ देवनगर तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश आयु 31 वर्ष घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति विनोद कैथ पुत्र शालिग राम गांव बशाड़ी पीओ नरेण तहसील रामपुर जिला शिमला आयु 30 वर्ष की मृत्यु हो गई।
खबर की पृष्टी डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है! उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और घायलों का उपचार के लिए खनेरी चिकित्सालय भेजा गया।