ननखड़ी। न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला जिला के ननखड़ी पुलिस थाना के तहत PHC खनोग के साथ एक नेपाली मूल का व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और छानवीन शुरू की । पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नेपाली हिरा सिह पुत्र केशव भूरा निवासी गांव छायांक्षेत्रा जिला सल्यान आंचल रापती नेपाल उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई। मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस के अनुसार शव पीएचसी खनोग के पिछली ओर पड़ा पाया गया।