कूट (हिमाचल प्रदेश), न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर उपमंडल अंतर्गत आने वाले दूर दराज कूट गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में हुई मूसलधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। इस तेज बारिश के बीच कूट के धनपल कंडा में बादल फटे।
जिस से ग्रामीणों के खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं, कई सेब के पौधे भी मलबे में दबकर नष्ट हो गए। कूट गांव को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला एक बड़ा पुल और तीन छोटे पुल तेज बहाव में बह गए, कूट पंचायत मुख्यालय का वाहन मार्ग भी भू क्षरण के कारण मार्ग कट जाने से अवरुद्ध हो गया है और क्षेत्र पूर्ण रूप से अलग-थलग पड़ गया है। लेकिन कूट में वाहन योग्य पुल सुरक्षित है।
बादल फटने और तेज बारिश के कारण से खिऊंचा गांव में भू-स्खलन से बिजली के दो खंभे (electricity poles) बह गए। इस कारण गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो चुकी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। कूट पंचायत प्रधान रत्न डोगरा ने बताया की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं है। उधर एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया राजस्व टीम नुकसानियों के आंकलन के लिए आज मौके पर पहुंचेगी।