रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
आयुष विभाग की ओर से रामपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लगाया गया निशुल्क तीन दिवसीय क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर । शिविर में राजकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला के विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा। जिसमें किन्नौर, रामपुर, कुल्लू व आसपास के क्षेत्र के मरीज ने लिया हिस्सा।
शिमला जिला के रामपुर बुशहर में आयुष विभाग की ओर से निशुल्क क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसका आज विधिवत समापन हुआ । इस शिविर में बवासीर, भगंदर , फिशर, गुदा रोग की जांच विशेषज्ञ शल्य चिकित्सकों द्वारा की गई । इस शिविर में राजीव गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीज का इलाज किया। शिविर में रामपुर के अलावा किन्नौर, आनी, कुल्लू , कुमार सैन व 15 / 20 आदि क्षेत्रों से क्षार सूत्र से जुड़े मरीजो ने इलाज करवाया। लोगों ने इस चिकित्सा शिविर को काफी लाभप्रद बताया लोगों का कहना था कि उन्हें अन्यथा चंडीगढ़ या पपरोला जाना पड़ता था जो निशुल्क सेवाएं रामपुर आकर मिली।
रुणा शर्मा ने बताया उनका पाइल्स का इलाज निशुल्क रामपुर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में हुआ । अन्यथा उन्हें चंडीगढ़ या कहीं अन्य दूर जाना पड़ता । पैसों का भी बंदोबस्त करना पड़ता। लेकिन यहां निशुल्क हुआ।
सुशील वर्मा ने बताया रामपुर में उनका पाइल्स का इलाज सफलतापूर्वक और बिना दर्द के हुआ है। अन्यथा उन्हें कहीं बाहर दूर जाना पड़ा था ।
उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया आयुर्वैदिक हॉस्पिटल रामपुर में तीन दिवसीय क्षार सूत्र से संबंधित निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें राजकीय राजीव गांधी आयुर्वैदिक महाविद्यालय पॉपुलर से चिकित्सक आए थे। यह शिविर 12 ,13 , 14, यानी 3 दिन तक चला। आज इस का समापन हुआ। शिविर में रामपुर ,ननखड़ी, कुमार सैन, आनी आसपास के इलाकों से मरीज आए। क्षार सूत्र विधि से उनका इलाज किया गया और यहां के लोगों को इसका काफी लाभ हुआ है।