रामपुर बुशहर –विशेषर नेगी —
-रामपुर बुशहर के केंद्र प्राथमिक पाठशाला में वार्षिक समारोह का
किया गया आयोजन। समारोह के मुख्य अतिथि थे रामपुर के विधायक नन्द लाल।
समारोह के दौरान स्कूल प्रबंधको बताया कि रामपुर केंद्र प्राथमिक
पाठशाला छात्रों के एनरोलमेंट में प्रदेश के प्रमुख स्कूलों में से है
एक।
– राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला रामपुर का वार्षिक समारोह
आज रामपुर के पदम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित किया
गया। समारोह के मुख्य अतिथि रामपुर के विधायक नंदलाल थे। इस दौरान नन्हे
बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों एवं अभिभावकों का
खूब मनोरंजन किया। इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन ने वार्षिक परीक्षा परिणाम
भी घोषित किए। परिणामों की घोषणा के बाद वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
का भी आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विधायक नंदलाल ने बताया कि इस तरह
के आयोजनों से छात्रों में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।
विधायक ने बताया छात्रों को प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा
भी मिलती है। इस दौरान केंद्र मुख्य अध्यापिका सरोज मेहता ने विद्यालय
की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि रामपुर केंद्र प्राथमिक
पाठशाला छात्रों के एनरोलमेंट में प्रदेश के प्रमुख स्कूलों में से एक
है। इस स्कूल में लगातार छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है. वर्तमान में
600 से अधिक छात्र इस प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
एनरोलमेंट बढ़ने का एक कारण शिक्षकों द्वारा गुणात्मक शिक्षा देना है।
केंद्र मुख्य अध्यापिका सरोज मेहता ने बताया आज वार्षिक समारोह
का आयोजन कर रहे हैं , समारोह से पूर्व परीक्षा परिणाम भी घोषित किए .