आनी:- सी आर शर्मा/
आनी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ने विगत वर्षों में जहां शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक क्षेत्रों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम अर्जित किया है तो वही सामाजिक क्षेत्र में भी प्रदेश की समस्त पाठशालाओं के लिए एक आदर्श प्रतिमान स्थापित किया है। वर्ष 2022 की उपलब्धियों की यदि बात करें तो राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी का भोपाल में राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त लोक नृत्य दल राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिमला में अपनी प्रस्तुति देगा तो वहीं शैक्षणिक क्षेत्र में भी 5 विद्यार्थियों का चयन विगत वर्ष मेडिकल कॉलेज में हुआ । विगत दिनों ग्राम पंचायत तलूना, विकासखंड आनी के अंतर्गत तलीनीधार गांव में जंगल की आग के कारण एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाले श्याम दास का दो मंजिला मकान उसमें रखी गई जीवन भर की समस्त पूंजी सहित जलकर राख हो गया था ।ऐसी स्थिति में पीड़ित परिवार को स्थानीय कुरुक्षेत्र महादेव के मंदिर सराय में आश्रय लेना पड़ा है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी ने कर्मठ एवं समर्पित प्रधानाचार्य अमर चौहान के नेतृत्व में इस अग्निकांड पीड़ित परिवार की खुलकर सहायता की। पाठशाला प्रशासन ने सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मियों के सहयोग से 16 हजार रु की धनराशि पीड़ित परिवार को सहायता स्वरूप प्रदान की। प्रधानाचार्य अमर चौहान ने पाठशाला के सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपने संदेश में कहा कि आपदा किसी भी व्यक्ति पर कभी भी तथा कहीं भी घटित हो सकती है ।आपदा के समय दूसरों की सहायता करना सबसे बड़ी मानवता, सबसे बड़ा दान तथा सबसे बड़ा पुण्य होता है। अत: हम सभी को ऐसे समय में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता अवश्य करनी चाहिए।पाठशाला की ओर से प्रवक्ता कुंदन शर्मा तथा टेकचंद शर्मा ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार का हालचाल जाना तथा पाठशाला की ओर से सहायता राशि तथा वस्त्र आदि भेंट किए।इस अवसर पर तथा तलूणा पंचायत के पूर्व उपप्रधान हुकम शर्मा भी मौजूद रहे।