रिकांगपिओ। न्यूज व्यूज पोस्ट /
किन्नौर जिला के सापनी निवासी ठाकुर ज्ञान सुपुत्र देव चन्द गांव व डाकघर सापनी रविवार आधी रात को बिना कुछ बताए घर से निकला जो अभी तक घर वापिस नहीं लौटा है। गुमशुदगी की रिपोर्ट पत्नी ने पुलिस स्टेशन करछम में दर्ज किया है। घर मे एक बेटी ,बेटा व तीन साल का मासूम बेटा पिता का राह ताक रहें हैं । पुलिस को दी गई शिकायत में 40 साल उक्त युवक कंप्यूटर इंजीनियर है , कद 5.7 इंच ,शरीर हष्ट पुष्ट,रंग गेहुआं,कपड़े काला जैकेट नीली पेंट, ,बाल और दाढ़ी काला और सफेद ,हिंदी इंग्लिश किन्नौरी और पंजाबी जनता है। उक्त व्यक्ति रविवार 25 जून के आधी रात से घर वालो को बिना कुछ बताए घर से चला गया है। परिवारों व रिश्तेदारों ने हर सम्भावित जगहों सापनी गाँव व कण्डा जंगल, ड्वार (गुफा) बटुरी नाला के किनारे तलाशी की गई कोई पता नही चल पाया है। गुमशुदा युवक का भाई ईश्वर नेगी ने कहा कि गुमशुदा भाई को 26 जून को झाखरी में एक होटल के पास रामपुर की तरफ जाते हुए देखा गया है। उन्होंने अपील किया कि अगर किसी भी व्यक्ति को उक्त व्यक्ति दिखाई दे तो 8219289995,8988445853,8219975990,01786242617 पर संपर्क कर सकता है।