रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया के ट्विटर हैंडल से हुई टिपनी को लेकर राजनीति गरमा गई है। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा एवं सांसद प्रतिभा सिंह व उनके मंत्री पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने भी इस बारे में अपनी प्रतिज्ञा दी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि कंगना रनौत भाजपा प्रत्याशी है, व्यक्तिगत तौर पर उन पर छीटा काशी करें वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम समझते हैं कि वह पॉलीटिकल पर्सनालिटी है तो पॉलिटिकल ही बात करनी चाहिए।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कंगना रनौत जी का हम सम्मान करते हैं। वह हिमाचल प्रदेश की होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री है। हिमाचल का और देश का नाम बनाया है। हमने उनके कुछ फिल्में देखी है। उसने अच्छा कार्य किया है कोई दो राय नहीं । जहां तक उनके राजनीति में आने का एवं चुनाव लड़ने की बात है। यह बीजेपी का आंतरिक मामला है। लेकिन यह जरूर पूछना चाहूंगा कि आपदा के समय में इतने लंबे समय तक मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ , उस समय सुश्री कंगना कहां थी। वह क्यों लोगों के बीच में नहीं आई, उनके दुख दर्द बाटने क्यों जनता के बीच नही आई। उनके समर्थन में कोई बयान नहीं आया ।यह चीज आने वाले समय में चुनाव के दौरान हम लोगों के बीच में जाकर कहेंगे। मंडी की जनता ने निर्णय लेना है की आने वाले समय में उन्हें कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए , छोटे-छोटे काम के लिए भी लोगों को जो सांसद निधि के माध्यम से कम होते हैं उसके लिए मुबाई जाने के लिए गरीबों के पास किराया है। क्यों की कंगना रनौत फिल्मी जगत को जल्दी नहीं छोड़ पाएगी। यह फैसला मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को करना है।