यमुनानगर, न्यूज व्यूज पोस्ट :
हरियाणा के यमुनानगर जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें हिमाचल प्रदेश के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। यह हादसा सढौरा-काला मार्ग पर गांव असगरपुर के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतक युवक हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र के निवासी थे। हादसे में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। हादसे ने तीन परिवारों से उनके लाल छीन लिए, जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि टक्कर मारने वाला वाहन कौन था, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।