मॉस्को, 28 जून 2025 (न्यूज व्यूज पोस्ट): रूस की राजधानी मॉस्को के कोलोम्ना जिले में शनिवार को एक हल्का प्रशिक्षण विमान Yak-18T क्रैश हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी चार लोगों – दो पायलट और दो प्रशिक्षु – की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उड़ान के दौरान इंजन फेल्योर की वजह से हुआ। विमान हवा में नियंत्रण खो बैठा और एक खेत में जा गिरा, जहां गिरते ही उसमें आग लग गई। सभी यात्री आग की चपेट में आ गए और किसी को भी बचाया नहीं जा सका।
हादसे के समय यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और उसे एक स्थानीय एविएशन ट्रेनिंग सेंटर द्वारा संचालित किया जा रहा था।
मौके पर पहुंचे राहत दल ने मलबे को कब्जे में लेकर बचाव अभियान चलाया, जबकि एविएशन सेफ्टी अथॉरिटी और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, हादसे को लेकर आपराधिक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना में मानव लापरवाही, तकनीकी दोष या मेंटेनेंस की चूक का कितना योगदान रहा।
Yak-18T विमान सोवियत युग का लोकप्रिय प्रशिक्षण विमान रहा है, लेकिन बीते वर्षों में इसके साथ हादसों की संख्या में इजाफा देखा गया है।
📌 संबंधित विभागों द्वारा विस्तृत जांच रिपोर्ट जारी होने की प्रतीक्षा है।
📍 लोकेशन: कोलोम्ना जिला, मॉस्को
👥 मृतक: 2 क्रू, 2 प्रशिक्षु
🚨 कारण: इंजन फेल्योर (प्रारंभिक जांच)