निरमण्ड। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
निरमण्ड विकास खंड़ की प्रधान संघ की बैठक में आज लिया निर्णय की मुख्य मंत्री के आनी दौरे के दौरान प्रधान मुख्य मंत्री से मिलेगा।आजकी
बैठक की अध्यक्षता निरमण्ड खण्ड प्रधान संघ के अध्यक्ष कैलाश ब्रामटा ने की । बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष दलीप ठाकुर , उपाध्यक्ष बिंद राम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस दौरान निर्णय किया कि सभी
32 पंचायतों के प्रधान उप प्रधान मुख्यमंत्री से विभिन्न मुद्दों को लेकर मिलेंगे। प्रधान संघ मांग करेगा कि निरमण्ड में एसडीएम कार्यालय को जल्द फंक्शनल किया जाए । सराहन से बठाड़ सड़क की औपचाकताएँ पूर्ण कर जल्द ही इस सड़क के निर्माण किया जाए । ताकि निरमण्ड खण्ड की जनता को जिला मुख्यालय जाने के लिए हर मौसम सड़क मार्ग खुला हो ।
.वजीरवाउडी नामक स्थान पर ढांक गिरने से दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते अवेरी के साथ NH-5 के लिए बाईपास पुल का निर्माण करना । ताकि इस स्थान पर बन रहे खतरे से बचा जा सके । चुने हुए प्रतिनिधयों जिसमें प्रधान , उप प्रधान , वार्ड मेम्बरों का मानदेय बढ़ाने बारे । पंचायत प्रधानों के पास बहुत से विकास कार्यों व सरकार की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतराना होता है । इसलिए प्रतिनिधियों को सम्मानजनक मानदेय मिले ।
मनरेगा में ऑनलाइन हाजरी में आ रही समस्या के चलते मजदूरों की हाजरी में कटौती हो रही है जिसका कारण ऑनलाइन एप्प की खामियां हैं । जो कि हर दिन समय सारिणी अनुसार सही नही हो रहा है । हर पंचायत में अलग ग्राम रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक की नियुक्ति करना । अभी तक एक उपरोक्त कर्मचारियों पास 5 -5 पंचायतें है जिसके कारण
पंचायतों में हो रही मनरेगा कार्यों को में विलंब हो रहा है ।
इन सभी मुद्दों को लेकर प्रधान संघ निरमण्ड ने उपायुक्त कुल्लू , पंचायती राज मंत्री , मुख्यमंत्री हिमाचल को प्रस्ताव भेजे ।
बैठक में प्रधान ब्रो शशि कटोच ,प्रधान नोर काहन चन्द जोशी ,प्रधान सरघा लता देवी ,प्रधान शिशवी एकता शर्मा ,प्रधान लोट कला देवी , प्रधान कोट पिंकी देवी , प्रधान त्वार निर्मला देवी , प्रधान अरसू दामोदरी देवी , प्रधान खरगा नेसू राम विमल , प्रधान बागा सराहन प्रेम ठाकुर , प्रधान कोटी मोहन लाल , प्रधान गडेज तारा सिंह , प्रधान डीम शिवानी ठाकुर , कमलेश , प्रधान तुनन चंद्रा देवी ,, प्रधान बक्खन मिथलेश कौशल , सुषमा हंस कटोच ,प्रधान बड़ीधार कला देवी , प्रधान गमोग कमलेश नेगी मौजूद रहे ।।