काज़ा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-
हिमाचल प्रदेश के शीत मरु भूमि कहे जाने वाले जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पिति में मुख्यमंत्री आवास योजना स्पिति घाटी के काजा उपमंडल में मददगार साबित हो रही है। काजा गांव के रहने वाले 23 वर्ष टशी नामज्ञाल बीपीएल परिवार से संबध रखते है। टशी अब मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने अपने घर में रहते है। टशी नामज्ञाल का कहना है कि जब उन्हें उक्त योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने संबधित सारे दस्तावेज तैयार किए और आवेदन कर दिया है। टशी ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है। ऐसे में अपना घर बनाने के लिए इतने अधिक पैसे नहीं थे। मगर मुख्यमंत्री आवास योजना में जब आवेदन को स्वीकार कर लिया गया और घर बनाने के लिए मंजूरी तो मुझे विश्वास हो गया कि जल्द ही मेरा सपना पूरा हो जाएगा। पंरतु स्पिति सर्दियों में भवन निर्माण कार्य संभव नहीं होता है। लेकिन मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत समय समय पर वित्तीय सहायता मिलती रही और मैंने समय पर आवास तैयार कर लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के वे धन्यवादी है। जिनकी मदद से घर बन पाया है। मजदूरी के साथ वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहै है । प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ स्पिति जैसे दुर्गम क्षेत्र में निर्धारित समय में प्रशासन दिलवा रहा है। स्पिति में वित्तीय वर्ष 2019-20 में और 2020-21 में कुल आठ घर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने है। जबकि 2021-22 में 23 लाभार्थियों का चयन किया गया हैै।
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन जिला ग्रामीण विकास एजेंसि विकास खण्डों व ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाता है। योजना के तहत प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आने वाले परिवारों को घर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हिमाचल प्रदेश देश का एक मात्र ऐसा राज्य जहां पर प्रत्येक बीपीएल परिवार से संबध लाभार्थी को घर निर्माण के लिए डेढ़ लाख प्रदान किए जाते है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जारी की जाने वाली राशि तीन किश्त में दी जाती है। पहली किश्त निर्माण कार्य के आरंभ होने पर 65 हजार रूपए दूसरी किश्त 45 हजार रूपए लैंटर स्तर तक चिनाई होने और तीसरी किश्त 40 हजार रूपए निर्माण कार्य पूर्ण होने पर दी जाती है।
एडीएम अभिषेक वर्मा ने बताया कि स्पिति में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबध रखने वाले लोगों को लाभ मिल पा रहा हैै।वित्तीय वर्ष 2021-22 में 23 लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत किया गया है। इनके लिए करीब साढ़े 34 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है।