रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी—-युवाओ के एक दल ने नई सोच के साथ मिशन हरियाली का नाम दे कर
रामपुर में चलाया मेघा पौधारोपण अभियान। स्वयंसेवी संस्था न इस
अभियन को चला कर आज 21 हजार एक सौ पौधे रोपने का रखा था लक्ष्य। इस
अभियान में प्रशासन वन व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा आइटीबीपी,
एसएसबी, एनडीआरएफ , विभिन्न स्कूलों के बच्चो एवं युवाओ व् महिलाओ ने
लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा , पौधारोपण का विधिवत शुभारंभ किया जिलाधीश शिमला
आदित्य नेगी ने–शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ज्यूरी आसपास के पंचायतों
के युवाओं ने मिशन हरियाली एक सोच हमारी नाम से एक अभियान चला कर आज
मेगा पोधरोपण कार्यक्रम बधाल नामक स्थान में चलाया गया । ताकि समाज के
विभिन्न वर्गों के लोगो में पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति
जागरूकता लाया जा सके। इस मेगा पौधरोपण अभियान का विधिवत शुभारम्भ
ज़िलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन वन
विभाग, एनडीआरएफ ,आइटीबीपी व एसएसबी , विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाए ,
स्कूलों के छात्र व् पंचायत प्रतिनिधियों ने हिंसा लिया। जिलाधीश शिमला
आदित्य नेगी ने बताया मिशन हरियाली एक प्रयास हमारी अभियान को चलाने
वालो ने सकारात्मक सोच के साथ मुहीम शुरू की है। जिस तरह से उन के
प्रयास जारी है। निसंदेह धरातल पर असर दिखेगा। उन्होंने अभियान संयोजक
जीता सिंह चौहान को इस सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए बधाई दी। उन्होंने
कहा विलासिता पूर्ण जीवन को आगे बढ़ाने के लिए हम ने प्रकृति का अ
है। जिससे कई प्राकृतिक आपदाएं आने लगी है। इन घटनाओं को देखते हुए
हमें सीख लेनी चाहिए पर्यावरण को बचाने में सभी का महत्वपूर्ण योगदान हो।
इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि मिशन हरियाली
प्रयास हमारी अभियान के युवा जब इस पहल को लेकर प्रशासन तक पहुंचे तो
उन्ह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा इस अभियान
के तहत ना केवल जंगली पेड़ पौधे बल्कि फलदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं
ताकि पशु पक्षियों को भी आहार के रूप में इनसे भोजन मिले। मिशन हरियाली
के संयोजक जीता सिंह चौहान ने बताया एक सोच ले कर के वह छोटे से स्तर से
आगे बढ़े थे। उनका प्रयास था कि ऐसे पेड़ पौधे लगे जिससे पशु पक्षियों
से लेकर लोगों तक सब को लाभ हो। उन्होंने इस अभियान में कई तरह के फलदार
पौधे व् छाया दार पौधे लगाने का क्रम भी शुरू किया है। इसी अभियान में
आज 21 हजार एक सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया
की जिस तरह से एसएसबी और आईटीबीपी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए
सहयोग का भरोसा दिया है उस से निसंदेह वे अभियान में सफल होंगे।–पौधा रोपण करते ,जिला प्रशासन , आईटीबीपी , एसएसबी , एनडीआरएफ
, स्कूली बच्चे , समारोह , बाइट्स- जिलाधीश शिमला आदित्य ने बताया कि आज हरियाली अभियान के लोगों
ने बधाल में मेघा पौधरोपण अभियान शुरू किया है जिसमें अब तक 19 हजार से। अधिक पौधे लगे हैं। इस अभियान में 21 हजार 100 पौधे लगाने का लक्ष्य
रखा है। इससे लोगों में जागरुकता आएगी और लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति
आगे आएंगे ऐसे आने वाले समस्य में विभिन संस्थाओ को प्रेरणा मिलेगी।
ऐसे अभियानों की आज के परिपेक्ष में बहुत जरूरत है।
एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अमित नेगी ने बताया आज मिशन हरियाली
अभियान में हिस्सा लेने आए थे। यहां पर 21 हजार से अधिक पौधे लगाए जा
रहे है। आजफलदार व छायादार वृक्ष लगा कर पशु पक्षियों के आहार का भी
ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ न केवल सामाजिक सुरक्षा
के प्रति गंभीर है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी उत्तर दाई है।-मिशन हरयाली के फाउंडर जीता सिंह चौहान ने बताया आज जिला प्रशासन
, अर्धसैनिक बलों के जवानो , स्वयंसेवी संस्थाओ के लोग , महिलामंडल और
स्कूली छात्रों ने मिल कर मिशन हरयाली के तहत पौधा रोपण किया। जिस में
21 हजार एक सौ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा। इस मिशन हरयाली को चलाने का
मकसद विकास के लिए पर्यावरण का बड़े पैमाने पर नुक्सान हुआ है। इस लिए
पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। अगले वर्ष दो लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा
गया है।