नई दिल्ली। न्यूज व्यूज पोस्ट।
महावीर जयंती के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान महावीर की शिक्षाओं को नमन करते हुए उन्हें अपने जीवन का प्रेरणा स्रोत बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा —
“भगवान महावीर के आदर्शों ने अनगिनत लोगों को बहुत प्रेरित किया है, जिनमें मैं भी शामिल हूँ। उनके विचार हमें एक शांतिपूर्ण और सदय विश्व बनाने का रास्ता दिखाते हैं।”
प्रधानमंत्री की यह पोस्ट तब आई जब मोदी आर्काइव नामक अकाउंट ने भगवान महावीर की शिक्षाओं और जैन समुदाय के साथ उनके आध्यात्मिक जुड़ाव को लेकर एक विशेष पोस्ट साझा की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा से भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य, करुणा और सयंम के संदेश को अपने जीवन और शासन शैली का हिस्सा बताया है।
देशभर में महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज सहित अन्य समुदायों ने भी भगवान महावीर के उपदेशों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।