मनाली ( न्यूज व्यूज पोस्ट), नशे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मनाली पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। माउंटेनएरिंग इंस्टिट्यूट, अलेउ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर हरियाणा के दो युवकों को 105.62 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कपिल कुमार (उम्र 29 वर्ष), निवासी जलालपुर कलां, जिला जींद और संचित (उम्र 27 वर्ष), निवासी गांधी नगर, स्कीम नं. 6, जिला जींद (हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों को संदेह के आधार पर रोका गया और उनकी तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार आरोपी चिट्टे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त हो सकते हैं और एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा होने की आशंका जताई जा रही है।
एसएचओ मनाली ने जानकारी दी कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और किन-किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी।
पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी छापेमारी और कड़ी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें।