शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट/
शिमला जिला के मतियाना में दो वाहनों की आपसी भिड़ंत में कार चालक के की मौत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल। जानकारी के अनुसार अल्टो कार व टाटा टैगोर में आमने सामने भिडंत हुई। इस दौरा अल्टो कार चालक को गंभीर चोटे आने के कारण अस्पताल में दम तोड दिया। पुलिस के अनुसार नंदलाल कश्यप अध्यक्ष अनुसूचित जाति ब्लॉक कांग्रेस ठियोग की इलाज के दौरान आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है । नंदलाल अपनी अल्टो कार नंबर एचपी 09 ए 4222 में 3 स्कूली बच्चे तथा दो अन्य लोगों के साथ सफर कर रहे थे । इस दौरान गलत दिशा से आ रही एक टाटा टैगोर कार ने वाहन को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते वाहन में बैठे सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ठियोग लाया गया जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया । उपचार के दौरान सुबह करीब 7:00 बजे वाहन चालक नंदलाल ने दम तोड़ दिया! दूसरी ओर टाटा टैगोर कार नंबर एचपी 06 बी 1604 में वाहन चालक सहित 5 लोग सवार थे। उन्हे भी प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया। टैगोर गाड़ी रामपुर क्षेत्र की बताई जा रही है जिसमे पांच युवा सवार थे। युवकों को भी हल्की चोटे आई । डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है!