रिकांग पिओ, न्यूज व्यूज पोस्ट।
मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी राकेश झा ने उपायुक्त किन्नौर के कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में लोक सभा चुनाव-2024 के संदर्भ में नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी व मतदान कर्मी कर्त्तव्य निष्ठा से कार्य करें और राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के खर्च पर वीडियो सर्विलैंस टीम, उड़न दस्ते व लेखा दल पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से अपना कार्य करें तथा सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दें।
उन्होंने उपस्थित नोडल अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और विभिन्न व्यय निगरानी दलों को आपसी समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया ताकि लोक सभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों को समान अवसर प्रचार के दौरान उपलब्ध हो सके।
मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनाव संबंधी व्यय शिकायतें उनके मोबाईल नम्बर 9317761647 एवं कार्यालय दूरभाष नम्बरः 01905319094 पर कर सकते हें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने ने व्यय पर्यवेक्षक का स्वागत किया और उन्हें जनजातीय जिला किन्नौर में विभिन्न चुनाव संबंधी गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त विजय कुमार, तहसीलदार पूह कुलवंत सिंह, तसहीलदार कल्पा कंचन ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी पूह अभिषेक बरवाल सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।