रामपुर बुशहर । विशेषर नेगी/
एंकर ऊपरी क्षेत्र में किसान बागवानो ने बारिश से हुई नुकसानी की भरपाई के लिए विशेष पैकेज की उठाई मांग। जिन लोगों ने विभिन्न वित्तीय संस्थानों से लिए है ऋण उनके ब्याज हो माफ। सेब सीजन जोरों पर लेकिन मार्गों की दशा ठीक नहीं। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र भारी बारिश से हुई नुकसानियों का दंश झेल रहे किसान बागवानों ने सरकार से विशेष पैकेज की मांग उठाई है। ताकि किसानों की नुकसानियों का आंशिक भरपाई हो सके। लोगों ने मांग की है कि जिन किसानों ने विभिन्न वित्तीय संस्थानों से ऋण लिए हैं उनके ब्याज माफ किए जाए । उन्होंने जल्द से जल्द नुकसानियों की भरपाई की मांग की है ताकि किसान बागवान जिनके घर और जमीनों को क्षति पहुंची है वह अपना रोजी निर्वाधित चला सके ।
खड़ाहन की रहने वाली रेशमा मेहता ने बताया कि खेतों का सारा मलवास घर के पीछे आ गया है। रात को चेन से सो नहीं पाते। जाए तो कहां जाएं।
व्यापार मंडल खड़ाहन के प्रधान शिवराम श्याम ने बताया खड़ाहन क्षेत्र में खासकर बाजार में त्राहि-त्राहि मची हुई है ।उनके क्षेत्र में सेब सीजन शुरू हो गया है ।सड़कों की दशा ठीक नहीं है। बाग बगीचे बहने लगे हैं। खड़ाहन बाजार में 30 दुकानें जो बहने के कगार पर है। सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। बैंको से जिन्होंने ऋण लिया है उन के ब्याज माफ हो।
सुनील जिस्टू ने बताया उनके गांव में लगभग सभी घरों को नुकसान पहुंचा है। उनके घर और बगीचे को नुकसान पहुंचा है सरकार से वह मदद की गुहार लगा रहे हैं। ताकि वे अपना आगे का गुजारा चला सके ।
सूरज चौहान ने बताया फलदार पौधे जमीन धसने से गिर चुके हैं। सड़कों की दशा ठीक नहीं है। सेब पक कर तैयार हो चुके हैं ।लेकिन हालात नाजुक है ।ऐसे में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।