धर्मशाला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
हिमाचल की भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने इस देवभूमि को दारू भूमि बनाकर रख दिया है। दोनों ही पार्टियां और कुछ ब्यूरो करेटस सरकार में रहते शराब माफिया के पास बिक गए हैं। मंडी में अवैध शराब से हुई मौतों में दोनों पार्टियों के मंत्रियों व नेताओं का हाथ है। लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह बात धर्मशाला में प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कही। उन्होंने कहा कि उड़ता पंजाब के साथ अब शराब और ड्रग माफिया ने हिमाचल को भी इस मुकाम पर लाकर खड़ कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश को मयखाना बना दिया है जगह जगह दो नंबर की शराब मिल रही है। इस कारण प्रदेश के लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो वे अपनी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के नाम जनता के सामने उजागर करें जो इस कांड में शमिल हैं। इस समय मुख्यमंत्री के हालात ऐसे हैं कि उनकी नाक के नीचे से दिमक प्रदेश को खोखला कर रहे हैं।