रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
जगतखाना ब्रो व चाटी क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत ब्रौ थाना पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ धर दबोचा है। जगतखाना पंचायत के प्रधान सतीश कुमार ने पुलिस टीम को सूचना दी कि थाना से थोड़ा ऊपर की तरफ से भारी शेर शराबा हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने पुलिस टीम से शोर-शराबे वाले स्थान को चेक करने का आग्रह किया।
जिस पर पुलिस टीम शोर शराबा होने वाले स्थान की तरफ रवाना हुई। तो कुछ ही दूरी पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। लेकिन वह पुलिस को एकदम सामने देखकर सकपका गया और उसने अपनी जेब से पुड़िया निकालकर ऊपर खाई की तरफ फेंक दी और खुद तेज कदमों से दूसरी तरफ मुड़ गया।
पुड़िया निकालकर ऊपर खाई की तरफ फेंक दी और खुद तेज कदमों से दूसरी तरफ मुड़ गया।
जिस पर पुलिस टीम को उस पर शक हुआ और पुलिस ने उसे थोड़ी दूरी पर धर दबोचा। उसके बाद पुलिस टीम उसे पुड़िया फेंकने वाले स्थान पर लेकर गई और पुड़िया की चेकिंग करने पर उसमें से 11.44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि जिसकी पहचान 30 वर्षीय दिनेश ठाकुर पुत्र श्याम सिंह गांव पांकवा डाकघर तुनन तहसील निरमंड जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।