6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान बैंकॉक की धरती पर एक अहम कूटनीतिक पल उस समय दर्ज हुआ, जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के.पी. शर्मा ओली आमने-सामने हुए।
दोनों नेताओं ने न केवल पुराने रिश्तों को याद किया, बल्कि भविष्य की संभावनाओं पर भी खुलकर चर्चा की। मुलाकात में भारत-नेपाल के बीच चल रहे भौतिक और डिजिटल संपर्क, जन-से-जन संवाद और ऊर्जा सहयोग पर संतोष जताया गया। दोनों पक्ष इस बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने पर एकमत नजर आए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर स्पष्ट किया कि नेपाल भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का प्रमुख स्तंभ है। वहीं पीएम ओली ने भी इस रिश्ते को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।
यह मुलाकात न सिर्फ औपचारिकताओं का हिस्सा थी, बल्कि दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा भरने वाली एक अहम कड़ी भी साबित हुई।