रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-आर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा 7 जुलाई से 10 जुलाई के मध्य आयोजित होने वाले बुशैहर महोत्सव ( खेल कूद, वॉली बॉल,कबड्डी,रस्सा कस्सी,चित्रकला,गायकी व कविता प्रतियोगिता ) में प्रतिभागियों के सुझाओं को मद्देनजर रखते हुए सोसायटी के सदस्य ने बैठक कर कुछ नियम व शर्तो में बदलाव किया है जो इस प्रकार से है l
पहले वॉली बॉल व कबड्डी एक पंचायत से सिर्फ एक ही टीम मान्य थी।
जब की अब बदलाव के बाद सुनिश्चित किया गया है एक पंचायत से एक से अधिक टीम भी मान्य होगी।
चित्रकला,गायकी व कविता में पहले आयु सीमा 15-30 वर्ष रखी गई थी।
अब चित्रकला ,गायकी व कविता में कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गई है।
रस्सा कस्सी में एक टीम में 9 प्रतिभागी ही मान्य होंगे।
तथा पंजीकरण की तिथि 5 जुलाई से बड़ा कर 7 सुबह 9 बजे तक कर दी गई है
बशर्ते कि प्रतिभागी केवल रामपुर व ननखरी तहसील,खंड का ही निवासी हो।