रिकांगपिओ 05 सितम्बर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने आज मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण को लेकर बी.एल.ओ पर्यावेक्षकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि अभिहित अधिकारियों से अभी तक प्राप्त प्ररूप-6, 7 व 8 को भारत निर्वाचन आयोग के गरूड़ एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें ताकि सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सकें तथा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या जिन्होंने स्थान परिवर्तन किया है उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं। उन्होंने पर्यावेक्षकों को कहा कि प्ररूप-6, 7 8 को भरवाते समय सभी औपचारिकताएं पूर्ण करवाएं ताकि इन्हें गरूड़ ऐप पर अपलोड किया जा सके।
उन्होंने पर्यावेक्षकों को यह निर्देश दिए कि उनके तहत आने वाले सभी मतदान केंद्रों जहां पर व्हील चेयर्ज की आवश्यकता है के बारे में भी जिला निर्वाचन विभाग को सूचित करें। उन्होंने ऐसे मतदाताओं की सूचि तैयार करने को भी कहा जो मतपत्र के द्वारा अपने घर से ही मतदान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग व्यक्ति इस श्रेणी में आते हैं।
बैठक की कार्यवाही का संचालन नायब तहसीलदार निर्वाचन इंद्र सिंह ने किया।