बीबीएन/नालागढ़, 24 जुलाई:न्यूज व्यूज पोस्ट।
बद्दी पुलिस ने देह व्यापार के गंदे खेल का पर्दाफाश करते हुए नालागढ़ के नंगल क्षेत्र में संचालित एक होटल में गुप्त ऑपरेशन चलाया। इस सुनियोजित कार्रवाई में पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर होटल में घुसपैठ की और मौके से चार महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि औद्योगिक क्षेत्र में देह व्यापार का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जिसे तोड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।
होटल की चारदीवारी के पीछे जिस्म का सौदा
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि होटल का संचालन दिलशाद (नानोवाल, नालागढ़) और मोनू राणा (बागपत, उत्तर प्रदेश) नामक व्यक्ति कर रहे थे। ये दोनों आरोपी होटल कर्मचारी सचिन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क साधते थे। पैसे के बदले महिलाओं को सौंपा जाता था और सारा काम होटल के भीतर बड़ी चतुराई से अंजाम दिया जाता था।
छापेमारी में खुली पोल — शराब और गाड़ियां जब्त
ऑपरेशन के दौरान पुलिस को होटल से अवैध शराब की 9 बोतलें, एक हिसाब-किताब की डायरी और दो गाड़ियां भी बरामद हुईं हैं। ये बरामदगी इस रैकेट की गहराई और इसके पेशेवर होने का संकेत देती है। होटल में मौजूद सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो मुख्य आरोपी फिलहाल फरार हैं।
कानूनी शिकंजा और आगे की कार्रवाई
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि इस मामले में तीनों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3 और 4, साथ ही हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
रैस्क्यू महिलाओं की काउंसलिंग शुरू
पुलिस द्वारा रैस्क्यू की गई महिलाओं को फिलहाल सुरक्षात्मक देखरेख में रखा गया है। प्रशासन उनके काउंसलिंग और पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि वे दोबारा इस दलदल में न फंसें।