रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट। गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर के हिंदी विभाग द्वारा दो दिवसीय हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीसीआर नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ हमारी बीज वक्ता प्रोफेसर गीता शर्मा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से की गई। इसके पश्चात हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नोरुबू जाड्मो ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीसीआर नेगी ने हिंदी दिवस पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा एक वैज्ञानिक भाषा है। हमें अपने बोलचाल में कामकाज में इसे अधिकाधिक अपनाना होगा। आने वाली पीढ़ी कितनी भी भाषाएं सीख लें।इसका मतलब नहीं होना चाहिए कि हिंदी का दर्जा दोयम हो। इसके पश्चात हमारे बीच वक्ता प्रोफेसर गीता शर्मा ने हिंदी भाषा और साहित्य के आदिकाल से लेकर वर्तमान समय तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी साहित्यकारों के योगदान व जनचेतना जगाने के लिए उनका पत्रकारिता से जुड़ाव पर उन्होंने कहा कि तत्कालीन लगभग सभी साहित्यकार विभिन्न पत्र वह पत्रकारिता से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी समृद्ध संस्कृति का सम्मान करना होगा ।सभी भाषा व संस्कृति का सम्मान करें। उसके लिए अपनी भाषा व संस्कृति को दोयम दर्जा ना दें। हमारी भाषा का इतिहास रहा है ।युवा पीढ़ी को अपने आदर्शों को ऊंचा रखना होगा। हम अपनी भाषा व संस्कृति पर गर्व करें ।इसे कलुषित होने से बचाएं।
पराधीनता के कारण या किन्ही पूर्वाग्रहों के कारण यदि हीनता का भाव रहा उसे दूर करें और नई पीढ़ी को भी सम्मान करना सिखाएं। इस कार्यक्रम में कई शैक्षणिक प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई गईं। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अतिथियों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रोफेसर नवनीत भाउटा ने हिंदी विभाग की ओर से पारित किया।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में
भाषण प्रतियोगिता:-
प्रथम स्थान-अंकिता
द्वितीय स्थान -हिमालयन
तृतीय स्थान-संजना सुमन
कविता पाठ प्रतियोगिता
प्रथम स्थान-श्रुति भारद्वाज
द्वितीय स्थान-विक्रम
तृतीय स्थान-साक्षी
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता:-
प्रथम स्थान -हर्ष,अंजना
द्वितीय स्थान- मोनिका,अर्चना
तृतीय स्थान-अनु,अंजली
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता:-
प्रथम स्थान-प्रताप सिंह
द्वितीय स्थान -डिंपल
तृतीय स्थान-विकेश
निबंध लेखन प्रतियोगिता
प्रथम स्थान-बिन्ती
द्वितीय स्थान-सुरेखा
तृतीय स्थान-श्रुति शर्मा