बंजार (कुल्लू), न्यूज व्यूज पोस्ट।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज बंजार विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। देहूरी में उन्होंने 78.47 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
🚧 26.98 करोड़ की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन:
- बंजार बाईपास पर पुल
- मंगलौर पुल
- कई गांवों को जोड़ने वाली जलापूर्ति योजनाएं
- बहुमंजिला पार्किंग सुविधा
🧱 51.49 करोड़ की 12 नई परियोजनाओं की नींव रखी:
- जोहल-जेष्टा-अशनी सड़क
- तीर्थन और सैंज खड्ड पर स्टील ट्रस पुल
- बाढ़ सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम
CM सुक्खू बोले, “बंजार की भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाएं तैयार की गई हैं।”