सुबाथू (सोलन), 25 जून 2025, न्यूज व्यूज पोस्ट:
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की शडियाना पंचायत के ओल्गी गांव में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 20 वर्षीय युवती ने फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
फेसबुक पर लाइव होकर कहा — “किसी को दोष न दें”
युवती ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर लाइव वीडियो किया, जिसमें उसने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने इस कदम के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराती। वीडियो करीब एक घंटे तक फेसबुक पर चलता रहा, लेकिन घर में कोई मौजूद नहीं था जो तत्काल उसे रोक पाता।
परिवार के सदस्य थे घर से बाहर
घटना के समय युवती की मां और एक भाई सुबाथू बाजार गए हुए थे। उसके पिता बद्दी में वाहन चालक हैं। परिवार में चार भाई-बहन हैं, जिनमें से एक बहन लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार है और बिस्तर पर है। एक भाई बद्दी की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है।
व्यापारी की सूझबूझ से घर पहुंचे परिजन
जब यह खबर बाजार तक पहुंची, तो वहां मौजूद युवती की मां और भाई को एक स्थानीय दुकानदार ने पहचान लिया। उनके हाव-भाव से अंदेशा होने पर दुकानदार ने उन्हें तत्काल घर लौटने की सलाह दी। पहले तो महिला ने सामान खरीदने की बात की, लेकिन दुकानदार के आग्रह पर वह बेटे के साथ तुरंत घर लौटी।
एक घंटे तक शव लटका रहा, मां का मोबाइल था स्विच ऑफ
सूत्रों के मुताबिक, लाइव वीडियो चलने के बावजूद युवती का शव करीब एक घंटे तक पंखे से लटका रहा। इस दौरान कोई भी उसे नहीं देख सका, क्योंकि मां का मोबाइल बंद था और बाकी परिजन घर पर नहीं थे।
पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
डीएसपी परवाणू मेहर पंवार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। सोशल मीडिया वीडियो भी फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित किया गया है।