रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
शिमला जिला के रामपुर उप मंडल अंतर्गत नवगठित फूँजा पंचायत की ग्राम
सभा में पंचायत भवन निर्माण को लेकर खूब हंगामा हुआ। पुलिस के बीच बचाव
से ही मामला काफी मशक्कत के बाद शांत हुआ। फुंजा पंचायत में पंचायत भवन
निर्माण को ले कर लम्बे से सहमति नहीं बन पा रही है। पंचायत प्रधान व्
उन के समर्थक पंचायत भवन को किसी व्यक्ति से पंचायती राज विभाग को दान करवा
कर उस स्थान पर भवन निर्माण का प्रयास कर रहा है जब की पंचायत के अधिकतर
लोग पंचायत भवन को स्कूल के नजदीक खुली जगह में भवन बनाने के पक्ष में
है। ऐसे में अब तक 4 ग्राम सभाएं हंगामे की भेंट चढ़ चुकी चुकी है।
जिलाधीश से लोगों द्वारा आग्रह करने पर खंड विकास अधिकारी रामपुर की
देखरेख में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। लेकिन सहमति न बनने के कारण फिर
से विवाद हो गया। प्रधान समर्थक व दूसरे गुट के लोग सभा के दौरान शक्ति
प्रदर्शन के लिए दो खेमों में बंट गए। उस के बाद किस गुट में कितने लोग
हैं गिनती शुरू हुई तो प्रधान समर्थकों ने अपने को अल्पमत में देख
हंगामा शुरू किया और खूब नारेबाजी की। हालात को देखते हुए पंचायत प्रधान
ने सभा को स्थगित कर दिया। उधर स्थिति बिगड़ते देख रामपुर से प्रशासन और
अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया।