रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —
-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रथम बार गर्भधारण करने वाली
महिलाओं के लिए साबित हो रहा है मददगार। योजना के तहत गर्भ जांच के बाद
महिलाओं को तीन चरणों में सरकार ओर से दी जाती है ₹5000 की आर्थिक
मदद। इससे कामकाजी एवं घरेलू महिलाओं को अपने खुराक एवं जेब खर्च की हो
जाती है व्यवस्था। अब सरकार द्वारा दूसरा बच्चा कन्या होने की सूरत में
भी यह लाभ देने की घोषणा से कन्या जन्म दर में भी होगा सुधार। रामपुर में अब तक 2329 महिलाओ को बाटा जा चुका है एक करोड़ सोलह लाख रुपए।
भारत सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
प्रथम बार गर्भधारण करने एवं स्तनपान कराने वाली 19 वर्ष से अधिक उम्र
की महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रहा है। इस से ख़ास कर ग्रामीण दूर
दराज एवं गरीब महिलाओ के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। जब महिलाये गर्भ
के दौरान काम करने में असमर्थ रहती है। या फिर गर्भधारण के दौरान
स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए स्वास्थ्य वर्धक खानपान की चीजें खरीद
कर सके। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ शिमला जिला के रामपुर
क्षेत्र की महिलाये भी खूब उठा रही है और ऐसी योजना आरम्भ करने के लिए
लाभ ले चुकी महिलाये मोदी सरकार का आभार व्यक्त कर रही है। इस योजना के
तहत रामपुर बाल विकास परियोजना क्षेत्र में 2329 महिलाये लाभ ले चुकी है।
सरकार द्वारा इस के सकारात्मक परिणामो को देखते हुए योजना को और विस्तार
रूप दिया गया है जिस में दूसरा बच्चा कन्या होने पर भी योजना के तहत पांच
हजार रूपये और दिए जाएंगे। इस से कन्या लिंग अनुपात को भी प्रोत्साहन
मिलेगा।
सीडीपीओ रामपुर बुशहर अजय बदरेल ने बताया प्रधानमंत्री मातृ
वंदना योजना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही है । यह योजना
केंद्र सरकार द्वारा संचालित है । रामपुर बुशहर ब्लॉक में इस योजना के
तहत जब से यह योजना चली है उस के बाद 2329 महिलाओं को लाभान्वित किया जा
चुका है । इस योजना के तहत जो गर्भवती महिला होती है उसको गर्भावस्था से
जो पहला बच्चा होने पर कुल ₹5000 की राशि दी जाती है । इस योजना में जो
पहली बार गर्भवती होती है, जिसका पूर्व में कोई जीवित बच्चा नहीं है इस
योजना के तहत लाभ ले सकता है। यह योजना सरकार द्वारा इसलिए चलाई गई है ,
कई ऐसी महिलाएं होती है जो गर्भावस्था के दौरान कामकाज नहीं कर सकती है
या अपने न्यूट्रिशन ठीक से नहीं ले सकते । उसको पूरा करने के लिए यह पैसा
दिया जाता है। इस योजना की खासियत है कि इसकी किस्त तीन भागों में दी
जाती है । पहली किश्त तब दी जाती है जब वह अपना पंजीकरण करती है। उसके
बाद वह जब चेकअप करवाती है और तीसरी एवम अंतिम किश्त बच्चे का टीका का
होता है तब दी जाती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना का
दूसरा चरण जिस में जिन महिलाओं का दूसरा बच्चा कन्या हो को भी यह लाभ
दिया जाएगा।
-दिव्या शर्मा रामपुर की रहने वाली ने बताया प्रधानमंत्री मातृ
वंदना योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई बहुत अच्छी योजना है। इसका लाभ
गरीब महिलाएं ही नहीं सामान्य वर्ग की महिला भी उठा रही है। इसमें जो
महिलाएं मजदूरी आदि गर्भावस्था में नहीं कर पाती या जो महिलाएं
गर्भावस्था के दौरान खुराक के लिए आर्थिक साधन नही जुटा पाती उनके जेब
खर्च के लिए रूप में ₹5000 मिलते हैं। यह बहुत सम्मानजनक राशि है। केंद्र
सरकार का वे तहे दिल से धन्यवाद करती है, जिन्होंनेइतनी अच्छी योजना
चलाई है । उन्होंने भी इस योजना का लाभ उठाया है ।और उन्हें ₹5000 की
राशि मिली।
नोगली की रहने वाली लक्ष्मी ने बताया प्रधानमंत्री मातृ वंदना
योजना चलाई गई है। उस के अच्छे परिणाम आ रहे है। इस का गरीब हो या
सामान्य वर्ग की महिलाओ को पांच हजार रूपये मिल रहे है। महिलाये इस पैसे
से अपना खर्चा निकल सकते है और न्यूटीसियस चीजे खरीद कर अपने स्वास्थ्य
को बनाये रख सकती है। उन्हें भी योजना के तहत पांच हजार रूपये मिले। इस
के लिए वे केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते है