रामपुर बुशहर,, 6 मई । न्यूज व्यूज पोस्ट
शुक्रवार को पेंशनर्स एसोसिएशन रामपुर की बैठक रामपुर के बुशहर सदन में आयोजित की गई। इस अवसर पर रामपुर जोन की कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा पेंशनरों ने अपनी समस्याएं रखी बताया गया कि संशोधित पेंशन का अभी तक नहीं मिली है इस पर चिंता व्यक्त की गई। एरियर और ग्रेच्युटी की राशि एकमुश्त में देने की मांग की गई, तथा प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी पेंशनरों को 2.59 के रोस्टर के आधार पर पेंशन दी जाए। करुणामूलक आधार पर नौकरी देने में सरकार देरी कर रही है, फैमिली पेंशनरों की मांग है कि नौकरी देने में सरकार प्राथमिकता दें।
इस दौरान कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें मोहन लाल को प्रधान बनाया गया जबकि जी डी कश्यप को वरिष्ठ उपप्रधान का पदभार सौंपा गया। इसी प्रकार भगवान चंद को महासचिव, धनवंतरी सैनी को कोषाध्यक्ष, खूबराम मेहता को संगठन सचिव, एम एल गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, ए के गोस्वामी को सलाहकार बनाया गया, जबकि मोहन लाल को प्रेस सचिव बनाया गया।
महिला विंग अध्यक्षा श्रीमती शशि बला नेगी को महिला विंग का कार्यभार सौंपते हुए अध्यक्ष बनाया गया, श्रीमती सुनना देवी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अमोल राम संगठन सचिव जिला शिमला ने की जबकि केशव नेगी व गोपाल सिंह मेहता चुनाव प्रभारी के रूप में मौजूद रहे।