रामपुर: न्यूज व्यूज पोस्ट।
पेंशनर्स कल्याण संघ खंड रामपुर की कार्यकारिणी बैठक 5 अप्रैल को बी. डी. ओ. ऑफिस, रामपुर के सभागार में सुबह 10:30 बजे होगी। इस बैठक में ब्लॉक रामपुर और शिमला जिले के चुनावों पर चर्चा के साथ-साथ पेंशनर्स की लंबित मांगों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
संघ के महासचिव अमोलक राम ने बताया कि यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि संघ के आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी और सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।
सरकार पर बरसे पेंशनर्स
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सभी माननीयों के वेतन और भत्तों में 23% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित किया, जिसे सत्ता पक्ष और विपक्ष ने मिलकर बिना किसी विरोध के मंजूरी दे दी।
पेंशनर्स संघ ने इस फैसले पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि “सरकार खजाना खाली होने की दुहाई देकर पेंशनर्स की मांगें टाल देती है, लेकिन खुद के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी करने में कोई देरी नहीं लगती!”
संघ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को सिर्फ झूठी गारंटियां दी जा रही हैं, जबकि सत्ता में बैठे लोग अपने सुख-सुविधाओं का विस्तार करने में मशगूल हैं। पेंशनर्स का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
बैठक में पेंशनर्स के भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।