रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी,
शिमला जिला के रामपुर पदम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सभागार में आज पेंशनर्स कल्याण संघ रामपुर की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत मुख्य अभियंता हरबंस लाल आनंद थे। इस अवसर पर पेंशनरज को पेंशनरज दिवस की बधाई दी और 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स को सम्मानित भी किया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि जिन लोगों के अथक प्रयासों से माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन सुविधा दी गई है, उनके संघर्ष को हम सलाम करते हैं। पेंशन कल्याण संघ के अध्यक्ष सुदामा राम व महासचिव अमोलक राम ने बताया कि अभी भी सरकार के पास पेंशनरों की कई देनदारियां लंबित है और अब पेंशनर्स को पेंशन वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर 10 तारीख तक देने की नई व्यवस्था आरंभ की है जो न्याय उचित नहीं है। उन्होंने बताया जो देनदारियां लंबित पड़ी है उन्हें समय पर पूर्ण नहीं की गई तो पेंशनर्स आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं । उन्होंने कहा कि पेंशनरों का कई प्रकार का एरिया सरकार ने बकाया देना है खासकर वेतन का एरिया, ग्रेच्युटी , लीव इन केशमेंट आदि। उन्होंने कहा इस तरह से एक पेंशनर का 5 से 10 लाख तक देनदारी सरकार के पास लंबित है।
बाइट। पेंशनर्स कल्याण संघ रामपुर के महासचिव अमोलक राम