रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
रामपुर मंडल की ननखरी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति से 3. 5 ग्राम चिट्ठा बरामद किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है ननखरी पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी तो एक व्यक्ति से चिता बना मत किया पुलिस ने धारा 21 एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस टीम ओंदी में पेट्रोलिंग पर थी तो चंदर नेगी पुत्र थापा सिंह कुंगलबल्टी तहसील ननखरी के कब्जे से 3.05 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की।